अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का ऐलान: राहुल अय्यर और जडेजा बाहर; रोहित शर्मा और कोहली की टी-20 में वापसी

 टीम इंडिया का अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज में ऐलान कर दिया गया है। जिसमें रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप गई है, वे पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।

दो दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी

चोट के चलते सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या और ऋतुराज गायकवाड को टीम से बाहर रखा है, इन्हें चोट के कारण टीम से आराम दिया गया है।रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है। जबकि केएल राहुल श्रेयस अय्यर और सर रविंद्र जडेजा टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली यह सीरीज को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि जून में टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है और टीम इंडिया इसे तैयारी के तौर पर ज्यादा अच्छा खेलने की कोशिश में होगी जिससे उनके वर्ल्ड कप का रास्ता आसान हो सके। इस सीरीज को जीत लेने से टीम इंडिया का वर्ल्ड कप खेलने का मनोबल और बढ़ जाएगा।

यह होगा टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

संजू सैमसंग की हुई वापसी

टी-20 में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कि अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी होने जा रही है। इनका साथ देने के लिए ओपनिंग में उतरने वाले सुमन गिल की भी वापसी हो रही है। क्योंकि ओपनिंग में बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड चोटिल हो गए हैं और केएल राहुल और श्रेया श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा नहीं है। विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी अपने निजी कारणों से उपलब्ध नहीं है।

रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना गया है।साथ ही चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे जो की फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर है, उन्हें मौका दिया गया है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर को ऑफ स्पिन ऑलराउंडर के विकल्प के रूप में टीम में रखा गया है। बिश्नोई और कुलदीप यादव को लेग स्पिन के रूप में विकल्प बने हुए हैं।

यंग फास्ट बॉलर के भरोसे ही इंडिया


सीरीज के लिए युवा पेस अटैक पर टीम इंडिया ने ज्यादा भरोसा दिखाया है। मैच खेलने देखेंगे यह युवा चेहरे अर्शदीप सिंह मुकेश कुमार और आवेश खान। यह गेंदबाज पहले भी खुद को कई बार साबित कर चुके हैं और इस बार उनकी लिए नई चुनौतियां सामने होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post