25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है जिसमें यह सारी मैच भारत में ही होंगे। इंग्लैंड की तूफानी बल्लेबाज और विकेटकीपर जॉनी वेयरस्टो पिच के अनुमान लगाते हुए भारत को नसीहत दी। जॉनी वेयरस्टो बोले भारत में अगर टर्निंग पिच मिली तो इससे इंडिया को ही खतरा हो सकता है क्योंकि भारत का पेस अटैक बहुत मजबूत है और इस समय विश्व में बेस्ट है। वे स्पिन पिच पर कमजोर हो जाएंगे।
पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा और वेयरस्टो इंग्लिश स्क्वायड का हिस्सा है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी को हो जाएगी।
इंग्लैंड के पास रूट है लेकिन अक्षर और अश्विन भी मजबूत
वेयरस्टो ने कहा- 'पिछले दौरे पर जरूर अक्षर और अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन तब पहले टेस्ट में हम भी अच्छा खेले थे। रूट ने चेन्नई में डबल सेंचुरी लगाई थी। हम पहला टेस्ट जीत भी गए थे लेकिन दूसरे मुकाबले से पिचें बहुत ज्यादा बदल गई।'
वेयरस्टो को यकीन की भारत में टर्निंग पिच ही मिलेगी
स्काय स्पोर्ट्स चैनल से इंटरव्यू देते हुए बैरिस्टर ने कहा, 'मुझे यकीन है कि भारत में टर्निंग पिचे ही मिलेंगी। टर्निंग पिच होने के कारण पिच पर पहले दिन ही गेंद घूमने लगेगी। ऐसी पिच होने से टीम इंडिया को ही बड़ा नुकसान होने वाला है। हम सब जानते हैं कि भारत की पेस अटैक वर्ल्ड क्लास है, स्पिन कुछ होने से इंडिया टीम के पेस अटैक कमजोर पड़ जाएगा।
पहला टेस्ट 25 जनवरी और अंतिम टेस्ट 7 मार्च
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट सीरीज पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से शुरू होगा। वही दूसरा टेस्ट 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में होगा। जबकि 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट राजकोट में और 23 फरवरी से चौथा टेस्ट रांची में खेला जाना है। अंतिम और पांचवा टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च को खेला जाएगा।


