ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट और वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी है। सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच में वह अपनी करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे। वॉर्नर के वनडे से संन्यास लेने की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी ऑफिशियल आईडी से की।
वार्नर ने 1 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक होते हुए बताया कि मैं वनडे से संन्यास ले रहा हूं साथ ही उन्होंने बताया कि वनडे वर्ल्ड कप भारत में जितना बड़ी उपलब्धि है।
टी-20 में कर सकते हैं फोकस
वार्नर का वनडे और टेस्ट से संन्यास के बाद पूरा फोकस टी-20 फॉर्मेट पर है। जून 2024 में आने वाले t20 वर्ल्ड कप जो कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है उसका हिस्सा वार्नर हो सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की खत्म होने के बाद बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलते देखेंगे। इसके बाद एलटीएल t20 में दुबई कैपिटल के लिए खेलते देख सकते हैं। जबकि दुबई टीम का पहला मैच 21 जनवरी को खेला जाना है।
वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर से डेविड वार्नर
भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में डेविड वार्नर ने अपनी टीम से सर्वाधिक स्कोर करने वाली बल्लेबाज है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में खेले गए 11 मैचों में 48.63 की औसत से 535 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट रहा। उन्होंने दो शतक और दो अर्थशतक भी लगाए।
2011 से शुरुआत टेस्ट करियर रहा ऐसा
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करते हुए डेविड वार्नर ने 2011 में ही अपना डेब्यू मैच खेला। उन्होंने अब तक खेले हुए 111 टेस्ट मैचों मैच की औसत से 8695 रन बनाए। इसमें 26 शतक और 36 अर्धशतक शामिल है।
वनडे में 161 मैच खेल चुके हैं वार्नर


