न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान: पाकिस्तान के खिलाफ फिन एलन ने जोरदार शतक; न्यूजीलैंड 45 रन से जीता (New Zealand vs Pakistan)

 पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच भी न्यूज़ीलैंड ने एकतरफा रूप से जीत लिया। टीम ने बुधवार को डुनेडिन में 45 रन से मैच जीतकर पांच टी-20 की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड के फिन एलन ने 137 रन की पारी खेली, 16 सिक्स लगाकर।न्यूजीलैंड ने एलन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 224 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।

एलन ने लगाए 16 छक्के और शतक 

एलन ने 137 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता, जो उसे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने की बराबरी है। उनके पास टी-20 इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा 16 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी था। उनसे पहले, अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 16 सिक्स लगाए थे।एलन ने पारी में छह चौके और 16 सिक्स भी लगाए। यानी बाउंड्री से 116 रन बनाए। इसके साथ ही वह एक पारी में बाउंड्री से सबसे अधिक रन बनाने वाले कीवी बैटर बन गए। ब्रेंडन मैक्कुलम ने पहले बाउंड्री से 96 रन बनाए थे। एलन ने न्यूजीलैंड के लिए टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया।


पाकिस्तान ने लगातार तीसरी बार टी-20 में बॉलिंग करने का फैसला किया

पाकिस्तान ने डुनेडिन यूनिवर्सिटी ओवल स्टेडियम में एक बार फिर टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। शुरुआती दो टी-20 मैचों में भी टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग ही चुनी थी। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की, लेकिन टीम की शुरुआत खराब हुई। डेवोन कॉन्वे ने चौथे ओवर में सात रन बनाकर हारिस रऊफ को मात दी।

कॉन्वे-सायफर्ट ने सेंचुरी पार्टनरशिप का पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद एलन ने एक ओवर पर तेजी से रन बनाए। टिम सायफर्ट ने उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने 150 से अधिक रन बनाए और सेंचुरी पार्टनरशिप भी जीता। सायफर्ट 31 रन बनाकर आउट हुए, जिससे उनकी साझेदारी 125 रन टूटी।एलन इसके बावजूद जारी रहे। पाकिस्तानी बॉलरों के खिलाफ उन्होंने खेलने में कोई देरी नहीं की। एलन ने सेंचुरी लगाई, जिससे टीम का स्कोर 200 रन से अधिक हो गया। 18वें ओवर में, वह 62 बॉल में 137 रन बनाकर आउट हुए।

फिन एलन, जिसका स्कोर 203/4 था, 17.2 ओवर में आउट हो गया, जब कीवी बैटर्स ने आखिरी 16 गेंद पर 21 रन ही बनाए। एलन के बाद टीम ने आखिरी 16 बॉल में 21 रन ही बनाए और 3 विकेट खो दिए। टीम ने 20 ओवर में ७ विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड से डेरिल मिचेल ने 8, ग्लेन फिलिप्स ने 19, मार्क चापमन ने 1, मिचेल सैंटनर ने 4, मैट हेनरी ने 1 और सोडी ने 3 प्राप्त किए।

पाकिस्तान की ओर से बाबर ने लगाया अर्धशतक

रऊफ ने चार ओवर में 60 रन लुटाए पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ ने 60 रन लुटाए, हालांकि उन्हें दो विकेट जरूर मिले, लेकिन उनका स्कोर बहुत महंगा था। पाकिस्तानी बल्लेबाजों में से हर एक ने विकेट लिया। शाहीन अफरीदी, जमान खान, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 1-1 विकेट हासिल किए।पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही; अय्युब जल्दी आउट हो गया और 225 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। ओपनर सैम अय्युब ने 13 बॉल में 10 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली। रिजवान ने 24 रन बनाकर आउट हो गया।

पाक ने 62 रन पर रिजवान का विकेट गंवाने के बाद बाबर एक एंड पर टिक गए। लेकिन फखर जमान 19 रन, आजम खान 10 रन और इफ्तिखार अहमद 1 रन बनाकर आउट हुए। बाबर ने फिफ्टी भी लगाई, लेकिन 37 बॉल में 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 16 ओवर में पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 134 रन बनाए।19 जनवरी को, केन विलियमसन इंजरी के कारण चौथा मैच सीरीज से बाहर हो गया। तीसरे टी-20 में मिचेल सैंटनर ने उनकी जगह ली। सैंटनर ही न्यूजीलैंड के आखिरी दो टी-20 मैचों का कप्तान होगा।

न्यूजीलैंड ने अपनी लगातार तीसरी टी-20 जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई है। 19 जनवरी और 21 जनवरी को सीरीज के अंतिम दो खेल क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post