फुटबॉल के ए एफ सी एशियन कप में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। यह मैच अहमद बिन अली स्टेडियम जो की अल रेयाल शहर,कतर में स्थित है। जो भारत के समय अनुसार शाम 5:00 बजे शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया फीफा रैंकिंग में 25 में नंबर की टीम है जबकि टीम इंडिया की रैंकिंग 102 नंबर पर है।ऑस्ट्रेलिया टीम ने अच्छे प्रदर्शन के चलते हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने बड़ी चुनौती मानी जा रही है। दोनों के बीच ग्रुप बी का ओपनिंग मैच खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया 2015 में एशिया कप पहले भी जीत चुकी है। जबकि इस साल ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर खिताब की दावेदार मानी जा रही है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच ग्राहम एन ओल्ड ने शुक्रवार को इंटरव्यू देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य कतार में एक बार फिर ट्रॉफी जीतना है जहां से उनके पास अच्छी यादें हैं। जबकि भारत की नजरिया से देखा जाए तो भारत इस टूर्नामेंट में 5वीं बार उतर जा रहा है।
हेड टु हेड (इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक आठ मैच खेले गए हैं, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 5 मैच जीते हैं और भारत ने केवल 2 मैच ही जीत सका है। जबकि एक मुकाबला का कोई परिणाम नहीं आ सका और वह ड्रॉ रहा। दोनों टीमों आखिरी बार 2011 के एशियशन कप में भिडी थीं। तब भारत को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। आखरी बार भारत-ऑस्ट्रेलिया से 1956 में 7-1 से जीता था तब भारत एशिया की टॉप टीम के रूप में खेला करता था।
ऑस्ट्रेलिया का मजबूत पक्ष डिफेंस
वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड मेक्सिको अर्जेंटीना और कई देशों के साथ फ्रेंडली मुकाबले खेले हैं।
इंग्लैंड मेक्सिको और अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कुल दो अधिक गोल नहीं कर पाए। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया का डिफेंस मजबूत पक्ष है।
ऑस्ट्रेलिया की बेक लाइन में मौजूद सभी खिलाड़ी यूरोप में टॉप क्लब्स के लिए खेलते हैं। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल करना बहुत मुश्किल हो सकता है।
कप्तान छेत्री और संधू के अलावा सभी युवा खिलाड़ी
दोनों टीमों का पॉसिबल स्टार्टिंग लाइनअप
भारत
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू
डिफेंस: राहुल भेके, संदेश झिंगन, आकाश मिश्रा, निखिल पुजारे
मिडफील्ड: सुरेश सिंह वांगजाम, ललिनजुआला चांगटे, सहल अब्दुल समद
फॉर्वर्ड: मनवीर सिंह, सुनील छेत्री, महेश सिंह
ऑस्ट्रेलिया
गोलकीपर: मैथ्यू रायन
डिफेंस: गेथिन जोन्स, कैमरन बर्गेस, हैरी सॉटर, लुईस मिलर
मिडफील्ड: कीनू बैकस, रिले मैकग्री, एडेन कॉनर ओ'नल, जैक्सन इरविन, क्रेग गुडविन
फॉर्वर्ड: मिशेल ड्यूक

